68,500 शिक्षकों की भर्ती ; सीतापुर में सबसे ज्यादा होंगी शिक्षकों की भर्ती, बेरोजगारों को योगी सरकार का तोहफा

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों को योगी सरकार ने दिवाली का बंपर गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है। सत्ता में आने के बाद यूपी सरकार प्राइमरी स्कूलों में बंपर शिक्षक भर्ती करने जा रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जल्द ही 68,500 शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। यह शिक्षक भर्ती दिसम्बर से शुरू हो सकती है। इस बार शिक्षक भर्तियों में सबसे ज्यादा वैकेंसी सीतापुर में हैं। यूपी के लगभग दो दर्जन जिले ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है।
सीतापुर शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो सीतापुर जनपद में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए सीतापुर शिक्षा विभाग से लगभग 68 हजार रिक्तियों की सूची भेजी गयी है, जिसमें जिले भर के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों की भर्ती का ब्यौरा था। सूत्रों की माने तो जिसमें से सीतापुर जनपद में करीब 2000 रिक्तियों को भरे जाने की तैयारी है। इसको लेकर शासन से मंजूरी मिल गयी है। ऐसे में प्रदेश भर के सभी जिलों में से सीतापुर में सबसे ज्यादा नियुक्तियां की जानी तय हैं।
लिखित परीक्षा से होगी शिक्षक भर्ती
आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। शिक्षामित्र भी इस शिक्षक भर्ती में शामिल होंगे। दरअसल अभी हाल ही में 1.30 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब टीईटी में पास होने वाले सभी अभ्यर्थी (शिक्षामित्र समेत) ही लिखित परीक्षा दें सकेंगे।
कुल 150 नंबर की होगी लिखित परीक्षा
शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 150 नंबर की होगी। इस परीक्षा के लिए ढाई घण्टे का समय तय किया गया है। इस परीक्षा में हिन्दी, इंग्लिश, मैथ और साइंस के 15-15 नंबर के सवाल, जनरल नॉलेज और शिक्षण कौशल से संबंधित 30-30 नंबर, तार्किक ज्ञान के 10 और निबंध के लिए 20 नंबर तय किए गए हैं।

हालांकि लिखित परीक्षा के खाके पर सभी डायट प्राचार्यों से भी सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों को जोड़ते हुए लिखित परीक्षा के खाके को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक को जोड़ते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। वहीं शिक्षामित्रों को भी हर साल के लिए ढाई अंक का भारांक भी इसमें जोड़ा जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines