शिक्षकों के जीपीएफ कटौती के मामले पर जल्द होगा फैसला

इलाहाबाद : वर्ष 2004 से जीपीएफ कटौती के मामले पर विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला।
संगठन के विधि सलाहकार आमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यों ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया।1शिक्षकों का कहना है कि जीपीएफ के संदर्भ में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका आदेश पालन नहीं किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की समस्या मेरे संज्ञान में है। अगले पंद्रह दिनों में इस पर फैसला हो सकता है। फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के कैशलेस इलाज, प्रमोशन और स्थानांतरण पर जल्दी नीति बनाने मांग की। इसमें डा. एसपी सिंह, शांतिभूषण, टेट मोर्चा से विवेकानंद और अटेवा से श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines