ललितपुर. प्रदेश में नगर
निकाय के चुनाव चल रहे हैं। लेकिन इस चुनावी भवंर में हर कोई डुबकी लगाना
चाहता है। चांहे आम आदमी हो या फिर सरकारी कर्मचारी, किसी न किसी बहाने
फायदा उठाना चाहता है।
लेकिन सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण चुनाव जब हो जाता तब
किसी सरकारी व्यक्ति के परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ रहा हो तो फिर इनका
क्या कहना, क्या आचार संहिता, क्या सरकारी कार्य।
मेडिकल अवकाश लेकर अपनी पत्नी के लिए मांग रहे वोट
ऐसा ही मामला शहर के निकाय चुनाव में
सामने आया है जहां एक शिक्षक छक्की लाल साहू ने अपनी पत्नी कमला बाई को
पार्षद पद के लिए वार्ड नं 21 तालाब पुरा से चुनाव में उतारा है। सत्ताधारी
पार्टी बीजेपी से चुनाव लड़ा जा रहा है जिसमें प्रत्याशी पति छक्की लाल
साहू स्वयं विद्यालय से मेडिकल अवकाश लेकर अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहे
हैं। साथ में जिले के बीजेपीे के सदर विधायक राम रतन कुशवाहा और सांसद
प्रतिनिधि प्रदीप चौबे एवं भाजपा कार्यकर्ता है।
आचार संहिता का खुलेआम कर रहे हैं उल्लंघन
यह शिक्षक महोदय जनपद के जखौरा ब्लाक के
पटोरा खुर्द में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं जो आचार संहिता
का खुला उल्लंघन कर रहे हैं और अपनी पत्नी को जिताने के लिए पुरा जोर लगाकर
प्रयास कर रहे हैं। जबकि हकीकत तो यह है कि शिक्षक छक्की लाल साहू भाजपा
एवं आरएसएस के एक सदस्य भी हैं। अतः भाजपा और आरएसएस से जुड़े होने के
बाबजूद भी क्या कोई प्रभावी कार्रवाई हो पाएगी। ये तो आने वाला समय ही
बताएगा।
जिलाधिकारी संज्ञान में आया मामला
इस मामले में जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह
से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया
है । इस मामले की पूरी तरह जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी
कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments