उत्तराखंड प्रदेश सरकार की हरी झंडी से शिक्षामित्रों को बड़ी राहत

प्रदेश उत्तराखंड सरकार द्वारा दिखाई गई हरी झंडी ने उत्तराखंड शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इसके लिए एक शर्त रखी है, जिससे उत्तराखण्ड में अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी क्लियर करने वाले शिक्षा मित्रों के स्थायी होने का रास्ता खुल गया है।

हाईकोर्ट के आदेश पर जनवरी 2015 में सहायक अध्यापक बेसिक के रूप में सशर्त समायोजित 3652 शिक्षा मित्रों में करीब 1207 टीईटी और सीटीईटी पास कर चुके हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक योग्यता पूरी करने वाले सभी शिक्षा मित्रों की नियुक्ति स्थायी रुप से होगी। वहीं, जानकारों की मानें तो बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार से मिली हरी झंडी के बाद शिक्षा सचिव को इस बाबत प्रस्ताव भी भेज दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही नियमितीकरण के आदेश जारी होंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव डॉ. भूपेंद्र कौर औलख को इसके निर्देश पहले ही दे दिए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines