Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी TET के गलत सवालों पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीसीएस 2017 प्री परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इस आंसर-की में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र से एक प्रश्न तथा सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र से पांच प्रश्न डिलीट किए गए हैं.
यानि आयोग ने दोनों प्रश्न पत्र से कुल छह सवाल डिलीट कर दिए हैं. आयोग द्वारा जारी आंसर-की पर 24 नवम्बर तक आपत्ति मांगी गई है. यह आंसर की आयोग की वेबसाइट पर 23 नवम्बर तक प्रदर्शित की जाएगी.

जांच के बाद परिणाम घोषित करने की मांग

इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 परीक्षा में 08 सवालों के गलत उत्तर को लेकर दाखिल याचिका पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी व राज्य सरकार से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि विशेषज्ञों की टीम गठित करके याचिका में उठाए गए सवालों की जांच कर 14 दिसम्बर को रिपोर्ट पेश की जाए. एक याचिका में आठ व दूसरी में 13 सवालों के उत्तर विकल्प गलत होने का दावा किया गया है. यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने दिया है. शिक्षामित्रों ने भी याचिका दाखिल की है. कहा गया है कि जांच के बाद ही परिणाम घोषित किया जाए.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news