Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जीवाड़ा करने वाले अध्यापकों पर होगी एफआईआर

प्रतापगढ़। बीएसए का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रमोशन लेने वाले अध्यापक के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। इस मामले में होईकोर्ट ने शिक्षा निदेशक बेसिक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
जिले के बाबागंज इलाके के तिलौरी (अमराही) के निवासी जगत प्रसाद पुत्र कल्लू प्राइमरी स्कूल मनगढ़ से मार्च 2015 में सेवानिवृत्त हो गए। शिक्षक ने जुलाई 2015 में बीएसए के नाम का फर्जी प्रमोशन पत्र बनवाकर मिडिल स्कूल विधासिन में कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से शिक्षक वेतन लेने लगा। शिक्षक ने नियुक्ति के समय सात अक्तूबर 1952 और पेंशन प्रपत्र में सात अक्तूबर 1954 वाले हाईस्कूल का फर्जी प्रमाणपत्र शामिल कर दिया। विभाग ने शिक्षक का फर्जीवाड़ा पकड़ा तो वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया। इससे नाराज शिक्षक ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ लखनऊ में वाद दायर करके न्याय की मांग की। विभाग ने जो दस्तावेज कोर्ट में पेश किया,उसे देखकर कोर्ट हैरत में पड़ गई। कोर्ट ने शिक्षा निदेशक बेसिक को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts