फर्जीवाडा कर दो शिक्षकों की तैनाती का खुलासा

पीडी कॉलेज टिकैतनगर में जुलाई में ली थी तैनाती - सत्यापन में पकड़ा गया मामला, दोनों शिक्षक फरार - डीआईओएस ने दिया केस दर्ज करने का आदेश अमर उजाला ब्यूरो बाराबंकी।
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर में फर्जी आदेश पर नियुक्ति पाने वाले दो शिक्षकों का मामला पकड़ा गया है। डीआईओएस कार्यालय द्वारा आयोग से सत्यापन कराया गया तो पैनल में नियुक्ति लेने वाले शिक्षकों के नाम दर्ज नहीं पाये गए। फर्जीवाड़ा मिलने पर डीआईओएस ने विद्यालय प्रबंधक को पत्र भेज कर केस दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसकी भनक लगते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गए। माध्यमिक शिक्षक चयन बोर्ड ने 4799 प्रशिक्षित स्नातक और 875 प्रवाक्ताओं का चयन किया था। किसी पैनल में चयनित शिक्षकों के स्थान पर फर्जीवाड़ा करके जिले के पीडी जैन इंटर कॉलेज में मनीष कुमार शर्मा अछल्ला जनपद औरैया अनुक्रमांक 60501093 पर सात जुलाई को विज्ञान स्नातक पर ज्वाइनिंग ले ली। इसी तरह 11 जुलाई को अभिषेक ग्वालियर टेलर मेन बाजार, संपूर्णा नगर लखीमपुर ने अनुक्रमांक 71002258 पर कला स्नातक में ज्वाइनिंग पा ली। दोनों का सत्यापन कराने के लिए 13 सितंबर को सचिव उप्र माध्मिक शिक्षा बोर्ड इलाहाबाद को भेजा गया। डीआईओएस कार्यालय का कर्मी मिलान में पाया कि चयनित पैनल में मनीष कुमार व अभिषेक का नाम ही नहीं है। फर्जीवाड़ा कर तैनाती पा ली गई है। 21 सितंबर 2017 को डीआईओएस ने प्रबंधक पीडी जैन इंटर कॉलेज को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसकी भनक लगते ही फर्जीवाड़ा कर तैनाती पाने वाले दोनों शिक्षक फरार हो गए । केस न दर्ज कराने पर डीआईओएस ने 27 सितंबर को फिर एक पत्र कॉलेज को भेजा। फर्जी आदेश पर प्रशिक्षित स्नातक के पद पर कार्य भार ग्रहण करने वाले दो शिक्षकों का मामला सत्यापन के दौरान पकड़ा गया है। केस दर्ज कराकर कार्यवाही कराने के लिए विद्यालय प्रबंधक को लिख दिया गया है। - नन्दलाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले पत्र के आधार पर फर्जीवाड़ा कर तैनाती पाने वाले दोनों शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने की तहरीर टिकैतनगर पुलिस को दे दी गई है। - रवींद्र कुमार जैन, प्रबंधक, पीडी जैन इंटर कॉलेज

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines