SSC: स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ का परिणाम जारी

इलाहाबाद : स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2016 का परिणाम कर्मचारी चयन आयोग ने संभावित तारीख से दो दिन पहले ही जारी कर सफल अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है।
ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ की लिखित परीक्षा में 18 हजार 885 अभ्यर्थियों के कटऑफ जारी करते हुए उन्हें स्किल टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया है। एसएससी ने 31 जुलाई 2016 को यह परीक्षा कराई थी जिसमें दो लाख नौ हजार 218 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

शुक्रवार को एसएससी की वेबसाइट पर जारी परिणाम में बताया गया है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए 5076 और ग्रेड ‘डी’ में 13 हजार 809 परीक्षार्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है। आयोग से जारी हुई पहली सूची में (ग्रेड सी) अनुसूचित जाति के उपलब्ध 764 अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 107.50, अनुसूचित जनजाति के उपलब्ध 375 अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 90.25, ओबीसी के उपलब्ध 2202 अभ्यर्थियों के लिए 111.50, अनारक्षित श्रेणी के उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 120 समेत कुल 5076 अभ्यर्थियों के कट ऑफ जारी किए हैं। इनके अलावा दूसरी सूची में (ग्रेड डी) अनुसूचित जाति के उपलब्ध 2151 अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 94.25, अनुसूचित जनजाति के उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए 75.25, ओबीसी के उपलब्ध 5563 अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 99, अनारक्षित श्रेणी के उपलब्ध 4256 अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 107.25 अंक सहित कुल 13, 809 अभ्यर्थियों के कट ऑफ जारी किए हैं। स्किल टेस्ट संबंधी सूचनाएं क्षेत्रीय कार्यालय से वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines