Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दो-दो विद्यालयों में नौकरी कर रहे शिक्षक

 जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में कई शिक्षक दो-दो विद्यालयों में नौकरी कर रहे हैं। धारणा अधिकार के आधार पर उन्होंने एक वर्ष के लिए दूसरे पद को आवेदन की अनुमति ली थी। समय समाप्त हो जाने के बाद भी दो विद्यालयों में से किसी एक का विकल्प जमा नहीं किया।


गत वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में कई चरणों में शिक्षक पद पर भर्तियां हुईं। भर्तियों के दौरान भी प्रक्रिया को लेकर न्यायालयों में मुकदमे चलते रहे। उस समय जिस पद पर वह नौकरी कर रहे थे, न्यायालय के विपरीत आदेश की आशंका बनी हुई थी। इसके चलते बिना त्यागपत्र दिए ही एक वर्ष का धारणा अधिकार लेकर दूसरी भर्ती में आवेदन कर चयन होने पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कई शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों से जूनियर स्कूल में चले गए, जबकि जूनियर के भी कुछ शिक्षक प्राइमरी की भर्ती में भी आ गए। कुछ शिक्षक तो शिक्षामित्र समायोजन के द्वारा सहायक अध्यापक बन गए थे। स्थिति यह है कि धारणा अधिकार लेने वाले कई शिक्षकों ने एक वर्ष का समय समाप्त होने के बावजूद दो में से किसी एक विद्यालय में कार्यरत रहने का विकल्प नहीं दिया। हालांकि उपस्थिति के आधार पर उन्हें वेतन एक ही विद्यालय से मिल रहा है, लेकिन तकनीकी ²ष्टि से उनकी नियुक्ति दो स्कूलों में चल रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में पुन: निर्देश जारी किए जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates