इस हाल में प्राइमरी के शिक्षक नहीं कराएंगे चुनाव, चतुर्थ श्रेणी बनाए पीठासीन अधिकारी

आगरा। यूपी नगर निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी डयूटी के लिए फरमान भेजे थे। इसके बाद आगरा में प्रशासनिक अधिकारियों ने जिन लोगों की डयूटी चुनाव में लगाई है, उससे सभी मानकों को ताक पर रख दिया है।
पीठासीन अधिकारी के ग्रेड वाले कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का काम सौंप दिया है। वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। आगरा के प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस अनियमिता में सुधार करें और जिस कैडर का कर्मचारी है, उसे उसी कैडर की डयूटी दी जाए।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दे दी पीठासीन की डयूटी
नगर निकाय चुनाव के लिए आगरा से कई शिक्षकों की चुनाव में डयूटी लगाई गई है। बड़े पैमाने पर प्राइमरी के शिक्षकों को चुनाव में डयूटी के लिए लगाया गया है। लेकिन, प्राइमरी के शिक्षकों को चतुर्थ श्रेणी ग्रेण में डयूटी के लिए लगाया है। पोलिंग आफिसर के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चुनाव के लिए लगाया गया है। इससे शिक्षक संघ में रोष व्याप्त है। कई शिक्षकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। शिक्षक संघ ने सीडीओ आगरा से मांग की है कि इन अनियमिताओं को सही किया जाए। शिक्षक संघ के नेता राजीव वर्मा ने बताया कि जो शिक्षक जिस कैडर में आता है, उसे उसकी कैडर का कार्य दिया जाए। कई चतुर्थ श्रेणी कैडर के कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। वहीं कई शिक्षकों को चतुर्थ श्रेणी की डयूटी में शामिल किया गया है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की गई है कि वे संज्ञान लेकर इसमें संशोधन करें।

प्राइमरी शिक्षकों ने जताया एतराज
शिक्षक निधि श्रीवास्तव का कहना है कि सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए मानकों के तहत डयूटी नहीं दी गई हैं। वहीं एक शिक्षक का कहना है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बाद कई बच्चे अधिकारी बन गए। लेकिन निकाय चुनाव में उन्हें चतुर्थ श्रेणी स्तर की डयूटी लगाने के बाद वे आहत हैं। वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि अगर ये सही नहीं हुआ, तो वे चुनाव में डयूटी का बहिष्कार करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines