प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की राह हुई मुश्किल, लिखित परीक्षा में 50 फीसदी अंक जरूरी

लखनऊ (डीएनएन) अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनना आसान नहीं होगा। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित लिखित परीक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने पर ही अध्यापक बनने की राह आसान होगी।
शासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों की मानें तो लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सारी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। निकाय चुनाव के तुरन्त बाद शासनादेश जारी करके प्राथमिक टीईटी पास अभ्यथियों से अनलाइन आवेदन लिए जायेंगे जिससे तय समय में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके। शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली 150 अंक की परीक्षा में

हिन्दी,अंग्रेजी,विज्ञान,गणित,पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन,शिक्षण कौशल,बाल मनोविज्ञान,सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएँ,तार्किक ज्ञान, सूचना तकनीकी,जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृत्ति विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें 75 अंक से कम पाने वाले प्रशिक्षु भर्ती की रेस से बाहर हो जायेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines