Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने 38 सहायक शिक्षकों को सौंपा आदेश पत्र, समायोजित शिक्षामित्र सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र मिलने से हुए गदगद

बहराइच : मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने सहायक शिक्षक बने 38 को कार्यभार ग्रहण करने का आदेश पत्र सौंपा। 15 दिनों के भीतर इन शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कर योगदान आख्या देनी होगी।
1 जून 2016 में प्रदेश सरकार ने बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, द्विवर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण एवं डीएड विशेष शिक्षा, बीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त, टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के की भर्ती की थी। प्रदेश में 16448 पदों पर भर्ती की गई। उस समय कुछ समायोजित शिक्षामित्रों का भी चयन इस पद पर हो गया था, लेकिन सहायक शिक्षक पद पर तैनात होने के चलते इन लोगो ने कार्यभार ग्रहण करने में रूचि नहीं दिखाई। जुलाई 2017 में समायोजित शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक पद पर समायोजन रदद हो गया। इसके बाद शिक्षामित्रों ने पूर्व में चयनित पद पर कार्यभार ग्रहण करने की कोशिशें तेज कर दी। हाईकोर्ट भी इनके पक्ष में खड़ा हुआ। सोमवार को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को चयनित शिक्षामित्रों को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था। राज्यमंत्री ने बीएसए को जल्द कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को अस्पताल चौराहा स्थित कार्यालय पर राज्यमंत्री ने चयनित हीरालाल आर्य, पूनम कश्यप, रामनरेश मौर्य, रघुकुल शिरोमणि, हरिशंकर सोनी, ज्ञान प्रकाश पांडे, राम प्रकाश वर्मा, अब्दुल कादिर, मिसबाहुददीन, राजेंद्र प्रसाद, तोताराम, कृष्ण कुमार वर्मा, राकेश मिश्र, रमेश वर्मा, मणिकांत मिश्र, रोहित त्रिपाठी, चंद्र मोहन तिवारी, सुनील कुमार, जावेद अली, तिलक राम, सतीश श्रीवास्तव, राजकिशोर सिंह, मेराज अहमद समेत 38 को कार्यभार ग्रहण करने का आदेश पत्र सौंपा। इस मौके पर बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह, डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, अरूण मिश्र, शिवम जायसवाल, विजय उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts