Breaking Posts

Top Post Ad

‘दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा पहचानने की जरूरत’

इलाहाबाद: विश्व विकलांग दिवस पखवारे के अंतर्गत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने ज्ञानवर्धक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमे सर्वशिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा योजना के अंर्तगत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
सीपीआई परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने किया।
शुरूआत श्रवण बाधित बच्चों की सौ मीटर दौड़ से हुई। शाम को सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में भी अनेक प्रतिभाएं छिपी होती हैं, आवश्यकता उन्हें पहचानने और निखारने की है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रवण बाधित प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य में करीना, प्रिया, डाली, शुभम, अंश, करद, नर्गिस, आदर्श और नमन आदि ने भाग लिया। नृत्य-सुनो गौर से दुनिया वालों में आलोक सोनी, अंकित निषाद, अंकित सरोज और मनीष कुमार ने भाग लिया। घूमर नृत्य में पिंकी, प्रियंका, सुहानी, खुशबू ने भाग लिया। बापू सेहत के लिए शीर्षक डांस में अंकित, सरोज, मनीष कुमार, अंकित कुमार, आलोक सोनी ने प्रतिभाग किया। नेत्रहीन प्रतिभागियों ज्योति, लक्ष्मी, सोमा, लालजी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । सौ मीटर खेल प्रतियोगिताओं में सद्दाम प्रथम, गुड़िया द्वितीय एवं शिवराज तीसरे स्थान पर रहे। 1थ्री लेग रेस में श्वेता सुंदरम प्रथम, द्वितीय स्थान पर अमन भारतीय और ममता तीसरे स्थान पर रहे। संचालन कमलेश कुमार और नीरजा श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इटीनरेंट टीचर आलोक राय ने किया। कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान में सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी अजीत विक्रम सिंह के अतिरिक्त जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रद्धा गोबरेले सहित बड़ी संख्या इटीनरेंट टीचर्स, रिसोर्स टीचर एवं फिजियोथेरेपिस्ट आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook