दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में 60 फीसद अभ्यर्थी ही हुए शामिल हुए, परीक्षा देने से रोकने पर हुआ हंगामा

लखनऊ : प्रदेश में मंगलवार से शुरू हुई दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में 60 फीसद अभ्यर्थी ही शामिल हुए। यह परीक्षा 17 जिलों के 114 केंद्रों पर शुरू हुई।
गाजियाबाद के कुछ केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए। पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट जाएगी, उनके लिए 23 दिसंबर की तारीख रिजर्व रखी गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड के महानिरीक्षक वितुल कुमार के अनुसार परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि 3307 पदों के लिए 630926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या पांच लाख 42 हजार 802 और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 88 हजार 124 है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines