Breaking Posts

Top Post Ad

राज्य कर्मचारियों का डीए एक फीसद बढ़ा योगी सरकार ने दिया नववर्ष का तोहफा

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी योगी सरकार ने सूबे के 21 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को नव वर्ष का तोहफा दिया है।
सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसे मिलाकर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत हो गया है। चार प्रतिशत महंगाई भत्ता उन्हें पहले से ही मिल रहा था। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का नगद भुगतान जनवरी के वेतन के साथ फरवरी में किया जाएगा।
शासनादेश के मुताबिक बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई 2017 से किया जाएगा। जुलाई से दिसंबर तक के भत्ते को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। प्रदेश के कर्मचारी नेताओं ने सरकार के सामने यह मांग रखी थी केंद्र की घोषणा को देखते हुए उनका भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके हितों को प्राथमिकता देते हुए इस पर सहमति जताई।
मंगलवार को सचिव वित्त मुकेश मित्तल ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने सितंबर माह में ही अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता के भुगतान का आदेश जारी किया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook