दबंगों के खौफ से विद्यालय बंद: बोर्ड पर लगाया नोटिस

(बिजनौर): प्रदेश में भयमुक्त वातावरण देने का दावा करने वाली योगी सरकार अपने ही पार्टी के नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। चंदक क्षेत्र में सोमवार को भाजपा नेता के स्कूल में हथियारों से लैस दबंगों ने इस कदर उत्पात मचाया कि सैकड़ों छात्र-छात्रओं और स्टाफ के बीच दहशत पसर गई।
प्रबंधन ने स्कूल के गेट पर आनन-फानन में ताले लटका दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन के लिए स्कूल बंदी की घोषणा कर दी। मंगलवार को भी ताले लटके रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 1चंदक के पास भाजपा नेता डा. बीरबल सिंह के आरपीएस पब्लिक स्कूल में दौलतपुर गांव के एक छात्र की किसी छात्र से मारपीट हो गई थी। सोमवार को दौलतपुर से छात्र के परिजन कई अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडे व हथियारों से लैस होकर स्कूल में पहुंच गए। ये मारपीट करने वाले छात्र की तलाश करने लगे। स्कूल स्टाफ के विरोध करने पर उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। छात्रों व स्टाफ से मारपीट की। स्कूल प्रशासन ने मंडावर पुलिस को सूचना दी। हमलावर भुगत लेने की धमकी देते हुए भाग निकले। डा. बीरबल सिंह की तहरीर पर दौलतपुर निवासी विशाल, गौरव, कुलवीर, ¨वकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया गया कि स्कूल बेमियादी बंद रहेगा। इस स्कूल में करीब 1200 छात्र-छात्रएं हैं।1’>>हथियारों से लैस दबंगों ने स्कूल में मचाया उत्पात, तोड़फोड़, मारपीट 1’>>आरपीएस पब्लिक स्कूल पर लटके ताले, बोर्ड पर लगाया नोटिस1स्कूल में मारपीट के प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर स्कूल खुलवाया जाएगा।1 दिनेश सिंह, प्रभारी एसपी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines