Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण, वेतन बाधित

 देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। कई जगहों पर शिक्षक नदारद मिले, जिनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन बाधित करने का आदेश दिया है।


बीएसए ने सुबह 9.16 बजे प्राथमिक विद्यालय भरथुआ का निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति नहीं ली गई थी। बरामदे में मोटर साइकिल खड़ी थी। छात्र संख्या कम मिलने पर प्रधानाध्यापक सुमिता गुप्ता का स्पष्टीकरण लेने व अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित किया। समय से उपस्थित न होने के कारण शिक्षामित्र बलिस्टर का एक दिन का मानदेय बाधित किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में प्रधानाध्यापक चंद्रावती देवी अनुपस्थित मिलीं। उपस्थित पंजिका पर अवकाश अंकित था, लेकिन अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं था। उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की शिक्षक साइदा खातून के अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण व अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित किया। बीआरसी सलेमपुर में वरिष्ठ लिपिक शशिनंदन मिश्र, परिचारक विनोद कुमार ¨सह व विश्वनाथ अनुपस्थित मिले। शशिनंदन व विनोद से स्पष्टीकरण मांगा गया। बृजेश द्विवेदी को मूल विद्यालय पर तैनाती का आदेश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली में छात्र संख्या कम मिली। प्राथमिक विद्यालय उरदौली में शिक्षामित्र ¨बदा यादव का हस्ताक्षर बना था, लेकिन वह नहीं मिलीं। जूनियर हाईस्कूल ठेंगवल दुबे का सुबह 11.32 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान कोई मौजूद नहीं था। बाद में मारकंडेय दुबे, सतीश ¨सह व सच्चिदानंद यादव एक गाड़ी से आए। तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रधानाध्यापक अवध बिहारी ने गलत तरीके से शिक्षामित्र को प्रभार हस्तगत कराया था, जिस पर प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय सिसवा पांडेय पर बीएसए का गलत मोबाइल नंबर अंकित करने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित किया। प्राथमिक विद्यालय डुमवलिया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री बाजार का भी निरीक्षण किया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts