Breaking Posts

Top Post Ad

भर्ती आयोगों की बहाली को अनशनकारी डटे, 17वें दिन भी जारी रहा अनशन

महीनों से भंग चल रहे परीक्षा आयोगों की बहाली पर सरकार की चुप्पी है तो इसके लिए अनशन कर रहे प्रतियोगियों का इरादा मांगें पूरी होने तक अनशन स्थल पर ही बैठे रहने का है।
रोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनशनकारी अब कलेक्ट्रेट और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के घेराव की तैयारी में हैं। प्रतियोगी मोर्चा
अपने आंदोलन को 23 जनवरी से और गहरा करने की तैयारी में है। इलाहाबाद के बालसन चौराहा पर रोजगार संघर्ष मोर्चा का अनशन रविवार को 17वें दिन भी जारी रहा। प्रतियोगियों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो शीघ्र ही कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

पीसीएस जे के प्रतियोगियों को मिला समर्थन : न्यायिक सेवा समानता संघर्ष मोर्चा का क्रमिक अनशन हाईकोर्ट के निकट आंबेडकर चौराहे पर जारी रहा। उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा में अवसर की बाध्यता खत्म करने और मुख्य परीक्षा में हंिदूी विषय में भाषा का प्रश्नपत्र बनाए जाने की मांग है।


sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook