841 तदर्थ नियुक्ति के खिलाफ ऋषि श्रीवस्तव ने फिर फूंका बिगुल: मोर्चा को मजबूत करने की फेसबुक पर की अपील

नमस्कार मित्रों
सभी भाइयों और बहनो को बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये।

ऐसे समस्त बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो 72825 भर्ती के आवेदक है और आज भी अचयनित है, वे गलत तरीके से चयनित 841 तदर्थ नियुक्ति के खिलाफ

*स्पेशल अपील डिफेक्टिव 457/2017 ऋषि श्रीवस्तव बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश* में जुड़ना चाहते हों,तथा सहभागी बनकर इस मुद्दे पर प्रॉपर चैनल सुप्रीमकोर्ट में पहुंच कर अपनी बात माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखना चाहते हों,
ऐसे सभी अचयनित अभ्यर्थी हमारी याचिका में highcourt के प्रॉपर चैनल से जुड़कर सुप्रीम कोर्ट पहुँच सकते हैं।
# हमारी याचिका में 841 तदर्थ नियोक्ताधारी के मौलिक नियुक्ति को चैलेंज किया गया है।
# संविधान के अनुछेद 14 व अनुछेद 16 का भी उल्लंघन करना बताया गया है
# और कहा गया है कि 841 में 95 ऐसे लोग नियुक्ति पाए हैं जो कि इस भर्ती के आवेदक भी नही है,
# ऐसे अभ्यर्थी जो इन 841 से अधिक नम्बर पाकर आज भी अचयनित है।
हमारी अपील पर 841 नियुक्तधारी को नोटिस इशू हुए हैं।
# ये सभी मामले जल्द ही decide होकर सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर होंगे।
जो भी अभ्यर्थी मेरे साथ इस मुहीम में सहभागी बनकर- जुड़कर सुप्रीम कोर्ट चलना चाहते हैं उन सभी अभ्यर्थियों का स्वागत है।
मेरे साथ जुड़ने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2018 है। सभी अचयनित अभ्यर्थी मेरे व्हाट्सएप्प नम्बर 8445092746 पर 30/11/2011 या अखिलेश सरकार में किया हुआ (7/12/2012) हुआ ऑनलाइन आवेदन की फ़ोटो खींचकर भेज दे, आप मेरी अपील का हिस्सा बन सकते हैं,
किसी भी अभ्यर्थी से कोई भी जबरदस्ती नही है। आर्डर व जिन टेट के नेताओ को नोटिस इशू हुए हैं उन्हें स्क्रीशॉट में देख सकते हैं। नोट - 66000 चयनित व 841 तदर्थ चयनित व उनके चाटुकार मेरी पोस्ट से दूर रहे।
धन्यवाद
आपका शुभेछु
ऋषि श्रीवस्तव
9454525364
व्हाट्सएप्प नम्बर 8445092746
पोस्ट को शेयर कर सभी अचयनित अभ्यर्थियों तक अवश्य पहुंचा दें।





sponsored links:
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week