पुलिस भर्ती अभ्यर्थी आज करेंगे प्रदर्शन, वर्ष 2015-16 में सिपाही भर्ती का अंतिम परिणाम न जारी होने से अभ्यर्थी नाराज

लखनऊ : सपा सरकार में वर्ष 2015-16 में सिपाही भर्ती की नियमावली में बदलाव कर हुई भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम न जारी होने से नाराज हजारों अभ्यर्थी बुधवार को राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास और विधानभवन एवं महाधिवक्ता के आवास का घेराव
करने के लिए भी कूच कर सकते हैं। हालांकि एसएसपी दीपक कुमार का दावा है कि इस बावत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि प्रदर्शन के लिए लक्ष्मण मेला धरना स्थल पर शांतिपूर्ण ढंग से मांगों को लेकर प्रदर्शन की बात कही है। उधर, डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि सभी जिलों को सूचना दे दी गई है कि वह अपने जनपद से आने वाले अभ्यर्थियों को वहीं पर रोक लें। 1यह था मामला : सपा सरकार में वर्ष 2015-16 में सिपाही भर्ती की नियमावली में बदलाव कर 36 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें हाईस्कूल, इंटर के नंबरों और शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आधार पर सिपाही भर्ती होना सुनिश्चित किया गया था। हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं हो सका था। मामला कोर्ट में चला गया था। गृह विभाग ने फिर कोर्ट में अपना पक्ष रखा था। गृह विभाग का पक्ष था कि अंतिम परिणाम जारी करने को लेकर कोर्ट जो फैसला लेगी शासन उसका अनुपालन करेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines