Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT: महिला अभ्यर्थियों को आवंटित नहीं हो पा रहे हैं विद्यालय

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने सुप्रीम कोर्ट और फिर शासन के निर्देश पर 2009 का रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन, अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन अब तक अटका है।
चयन बोर्ड ने पुरुष अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन फाइनल कर दिया है, वहीं 16 महिला अभ्यर्थियों को अशासकीय
स्कूलों में रिक्त पद नहीं मिल रहे हैं। उम्मीद है कि 20 जनवरी के बाद आवंटन सूची जारी होगी। 1चयन बोर्ड ने 2009 में सामाजिक विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा कराई थी। इसमें प्रश्नों के गलत जवाब का प्रकरण हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गूंजा। दिसंबर माह में शीर्ष कोर्ट ने इस मामले में अंतिम संशोधित रिजल्ट दो सप्ताह में जारी करने का निर्देश दिया था। साथ ही इससे प्रभावित होने वाले अभ्यर्थियों को न छेड़ने की हिदायत दी थी। कोर्ट ने अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को उन पदों पर समायोजित करने का आदेश दिया, जिनका विज्ञापन अभी जारी नहीं हुआ है। चयन बोर्ड में इस समय अध्यक्ष व सदस्य न होने पर सचिव ने यह प्रकरण शासन को भेजकर मार्गदर्शन मांगा। शासन ने रिजल्ट निकालने का निर्देश दिया। तय समय पर परिणाम जारी हुआ और इसमें 122 अभ्यर्थियों का अतिरिक्त चयन हुआ। इसके लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना मांगी गई।1चयन बोर्ड की मानें तो पुरुष अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, जबकि सभी जिलों से रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाई है केवल 16 महिला अभ्यर्थियों को अशासकीय माध्यमिक कालेजों में रिक्त सीटें नहीं मिल रही हैं। इसके लिए अन्य जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। उसकी राह 20 जनवरी तक देखी जाएगी। इसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों का आवंटन जारी होगा। उनके पद रिक्त मिलने पर महिला अभ्यर्थी भी आगे समायोजित की जाएंगी। इसका अनुमोदन बाद में बोर्ड गठित होने पर कराया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts