Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SHIKSHAMITRA: टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों ने जताया असंतोष, टीईटी पास शिक्षामित्रों के साथ सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप

लखीमपुर : टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों ने वर्तमान सरकार की नीतियों के प्रति असंतोष जताया है। विलोबी मैदान में प्रदेश महामंत्री पारश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक करके टीईटी पास शिक्षामित्रों ने कहा है कि उनके साथ
सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
1बैठक में प्रदेश मंत्री पारश वर्मा ने कहा कि उनकी प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री तथा अपर सचिव बेसिक शिक्षा मंत्री से वार्ता हुई है जिसमें किसी भी प्रकार की पासिंग मार्क न रखने और अन्य मुद्दों पर पूरा आश्वासन दिया गया था, लेकिन सरकार की ओर से आगामी शिक्षक भर्ती के लिए आगामी नौ जनवरी को लिखित परीक्षा में पासिंग पार्क लगाकर और पिछड़ी जातियों को आरक्षण से वंचित रखते हुए सामान्य वर्ग के साथ रखा गया है। जबकि उच्चतम न्यायालय के 25 जुलाई के निर्णय के क्रम में टीईटी पास शिक्षामित्रों को उम्र में छूट और अनुभव के आधार पर भारांक देने के लिए सरकार को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा लिखित परीक्षा में सिर्फ पासिंग मार्क उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। बैठक को हरिकिशन तिवारी, हरेराम रस्तोगी, ऋषिनाथ झा, पवन वर्मा, छोटे लाल आदि ने भी संबोधित किया।’

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts