Breaking News

एरियर न मिलने से शिक्षामित्रों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, एटा: मंगलवार को शहर के शहीद पार्क में आयोजित हुई प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में एरियर न मिलने पर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। वहीं बैठक में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रिव्यू पर सुनवाई की तैयारियां की गई।


बैठक में पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षामित्रों के प्रति बरती जा रही उदासीनता की ¨नदा की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद न एरियर का भुगतान किया जा रहा है। न ही स्थानीय स्तर की समस्याओं के निपटारे में विभाग रुचि ले रहा है। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अगर विभाग शिक्षामित्रों के हक की अनदेखी करेगा तो संगठन को मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में चल रहे रिव्यू की तैयारियां भी की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनोज यादव, उपाध्यक्ष ओमेंद्र कुशवाह, महामंत्री हरिओम प्रजापति ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता शीलेंद्र ¨सह ने की और संचालन एसके राजपूत ने किया। बैठक में मुहम्मद इशाक, सुनील चौहान, प्रदीप राना, भूपेंद्र यादव, सुशील पचौरी, संजय शर्मा, जसवीर ¨सह, विजय तिवारी, विष्णु कुमार, पंकज गोस्वामी, प्रमोद शाक्य, अनिल सोलंकी, अवधेश ¨सह, मनीषा यादव, मीरा ¨सह, मनोज बघेल, शीलेंद्र यादव, किरन शर्मा, कैलाश राजपूत, विनोद यादव मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines