Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू: वेबसाइट शुरू, गलत अंकन पर शिक्षक खुद दोषी होगा

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादले को ऑनलाइन आवेदन मंगलवार अपराराह्न् से शुरू हो गए हैं। पहले दिन कुछ जिलों के छिटपुट शिक्षकों ने ही आवेदन किया है।
23 जनवरी की शाम पांच बजे तक आवेदन होने हैं ऐसे में अब यह जोर पकड़ेगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो करीब दस हजार आवेदन होने की
उम्मीद है लेकिन, जिलों में रिक्त पदों के सापेक्ष महज 25 फीसदी पदों पर ही तबादले किए जाएंगे, ताकि शिक्षकों का अनुपात गड़बड़ाने न पाए।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की अंतर जिला तबादले की बहुप्रतीक्षित मांग छह माह बाद पूरी हो रही है। परिषद की वेबसाइट पर मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की शुरू हो गई है। परिषद सचिव ने इस संबंध में 13 जनवरी को विज्ञप्ति जारी की और 15 जनवरी को ही तबादलों की गाइड लाइन सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है, ताकि आवेदन उसी के अनुरूप हो सकें। परिषद की ओर से निर्देश में कहा गया है कि आवेदन में गलती होने पर शिक्षक स्वयं दोषी होगा। इस में फाइनल आवेदन के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए सारी सूचनाएं सही तरीके से अंकित करें। हर शिक्षक को अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी अनिवार्य रूप से अपलोड करना है। आवेदन के बाद संबंधित शिक्षकों को आवेदन की प्रति और अन्य साक्ष्य बीएसए कार्यालय में जमा करना है, ताकि उनका सही से सत्यापन हो सके।
हर शिक्षक तीन जिलों के लिए दावेदारी कर सकता है। गृह जिले को छोड़कर अन्य जिले में जाने के लिए शिक्षक के पास तार्किक कारण होना चाहिए। जिले पर होने वाली काउंसिलिंग में इस पर सवाल पूछे जाएंगे। पहले दिन अधिकांश शिक्षक गाइड लाइन के अनुरूप अपने अभिलेख इकट्ठा करने में ही जुटे रहे, इसीलिए छिटपुट आवेदन ही सके हैं। हालांकि अंत तक में दावेदारों की संख्या तेजी से बढ़ना तय है।’>>अपराह्न् से वेबसाइट शुरू, गलत अंकन पर शिक्षक खुद दोषी होगा 1’>>23 जनवरी की शाम पांच बजे तक स्वीकार होंगे, 25 तक सौंपे प्रति

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts