68500 शिक्षक भर्ती में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने वरीयता की मांग की

लखीमपुर: बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ ने शिक्षक भर्ती में जिले को वरीयता दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। संघ के बैनर तले सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपकर कहा कि मुख्यमंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री व अपर मुख्य सचिव जिले के प्रशिक्षुओं को वरीयता दे।


बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संरक्षक आशुतोष वर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षक भर्ती के दौरान जिले को वरीयता दी जाए। जिला संरक्षक आशुतोष वर्मा ने कहा की वरीयता का प्रमुख उद्देश्य महिला प्रशिक्षण की दिक्कतों को हल कराना है। उन्हें अपने ही जिले के अनुभव का लाभ मिले। प्रशिक्षक की ट्रेनिंग में लगने वाले अन्यथा समय को कम करने की मांग भी की गई। जिला संगठन अध्यक्ष अर्पित मिश्र ने कहा कि जिले के शिक्षकों को होने वाली कठिनाइयां जल्द दूर की जाए। इस दौरान महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, प्रभारी इंद्रेश कुमार, अभिषेक राठौर, अनुज, मयंक, कपिल आयुष सोनी सहित काफी संख्या में बीटीसी प्रशिक्षण मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines