Breaking Posts

Top Post Ad

SSC: केंद्रीय विभागों में नियुक्त होंगे सफल अभ्यर्थी

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग से स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2016 में चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती केंद्रीय कार्यालयों में होनी है। आयोग ने इन दोनों परीक्षाओं में जिन 1216 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
एसएससी ने सोमवार को अंतिम परिणाम जारी किया है जिसमें विभाग कोड भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए
गए हैं। 1 एसएससी के अनुसार, ग्रेड ‘सी’ में ए-कोड में चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती केंद्रीय विजिलेंस आयोग में, बी-कोड में चयनितों की निर्वाचन आयोग, सी-कोड में विदेश मामलों में, डी-कोड में रक्षा विभाग व सी-कोड में कस्टम, एक्साइज और सर्विस टैक्स अपीलेट टिब्यूनल में होनी है। इस ग्रेड में फोरेंसिक साइंस सर्विस, जल संसाधन और युवा मामलों व खेल में कोई रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं। ग्रेड ‘डी’ में कोड-1 में चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती जल संसाधन, कोड-2 में युवा मामलों और खेल, कोड-3 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कोड-4 में विकास आयुक्त कार्यालय, कोड-5 में राजभाषा विभाग, कोड-6 में भारत के रजिस्ट्रार जनरल, कोड-ए में सी एंड एजी, कोड-बी में सीबीडीटी (राजस्व कार्यालय), कोड-सी में सीबीईसी (राजस्व कार्यालय), कोड-डी में सीबीआइ, कोड-ई में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, कोड-एफ में केंद्रीय हंिदूी निदेशालय, कोड-जी में सीवीसी, कोड-एच में सीजीए, कोड-आइ में डीओपी एंड टी, कोड-जे में पशु पालन, डेयरी और मछली पालन विभाग, कोड-के में उपभोक्ता मामलों, कोड-एल में खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कोड-एम में फोरेंसिक साइंस सर्विस, कोड-एन में उद्योग पॉलिसी, कोड-ओ में विद्युत और सूचना तकनीक, कोड-पी में निर्वाचन आयोग, कोड-क्यू में आइबी, कोड-आर में आइटी सेटेलमेंट कमीशन, कोड-एस में सैन्य अभियंत्रण सेवाएं, कोड-टी में पर्यावरण व वन, कोड-यू में विदेश मामलों, कोड-वी में संचार विभाग, कोड-डब्ल्यू में संचार व सूचना तकनीक, कोड-एक्स में रक्षा विभाग, कोड-वाई में कपड़ा उद्योग तथा कोड-जेड में नगर विकास विभाग में भर्ती होनी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook