भरा एक बैग भी बरामद किया था।
केंद्र व्यवस्थापक बनाकर भेजे गए जीआईसी के एक शिक्षक को कार्यभार भी नहीं ग्रहण कराया गया था। उड़ाका दल ने कालेज के प्रबंधक एवं प्रिंसिपल के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि इस केंद्र पर सामूहिक नकल की स्थिति मिली है। इसी केंद्र में गत 13 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में बरामदे से नकल सामग्री से भरा एक बैग बरामद किया गया था। इस केंद्र पर 10 फरवरी को सुबह की पाली में हुई इंटर गृह विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र एवं कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सामूहिक परीक्षा के कारण निरस्त कर दी गई है। डीआइओएस के मुताबिक कालेज को डिबार करने की संस्तुति भी की गई है।
sponsored links:
0 Comments