इलाहाबाद : सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (वाणिज्य कर विभाग) के 94 पदों
स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। उप्र लोकसेवा आयोग
ने इलाहाबाद जिले के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया
है। ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी तक ही होंगे।
इसमें आवेदन के इच्छुक लोगों के
लिए तीन
अर्हताएं अनिवार्य की हैं। 1आयोग ने सांख्यिकीय अधिकारी
के 94 पदों पर भर्ती के लिए 2014-15 में विज्ञापन निकालकर आवेदन लिया था।
बाद में मामला हाईकोर्ट चला गया था। 20 सितंबर, 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट
से हुए निर्णय के बाद आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को इसकी सूचना वेबसाइट पर आते ही आवेदन भी शुरू हो गए। ऑनलाइन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से आयोग ने कहा है कि पद की अनिवार्यता (एक)
से संबंधित पांच विषयों में से वे जिस विषय में स्नातकोत्तर हों उसकी सूचना
आयोग की वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर 23 फरवरी तक
अपलोड करें। ऐसा न होने पर अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा में प्रवेश
नहीं दिया जाएगा। वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारूप व आयोग को
हार्डकापी भेजने के लिए पता पर्ची डाउनलोड करें। उप सचिव बृजेंद्र कुमार
द्विवेदी ने बताया है कि आवेदन पत्र पूरी तरह से भरने और सभी संलग्नकों के
लगाने के बाद लिफाफे पर पता पर्ची को चस्पा कर पांच मार्च को शाम पांच बजे
तक आयोग के सचिव के नाम से पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा कर दें।
स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख, कार्यक्रम और पाठ्यक्रम संबंधी सूचना शीघ्र
ही दी जाएगी।1’>>वाणिज्य कर विभाग में 94 पदों पर उप्र लोकसेवा आयोग
से होगी भर्ती1’>>हाईकोर्ट से हुए आदेश के बाद आयोग का स्क्रीनिंग
परीक्षा का निर्णय
sponsored links:
0 Comments