Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नहीं भर सके पीसीएस मुख्य परीक्षा का आवेदन फार्म

इलाहाबाद : पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 कई अभ्यर्थियों के हाथ से फिसल सकती है। ये ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करके प्रारंभिक परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली लेकिन, निर्धारित समय सीमा
में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म नहीं भर सके।
आयोग से अब गुहार लगाई है कि परीक्षा आवेदन फार्म भरे जाने की तारीख बढ़ाई जाए। 1आयोग ने 29 जनवरी से पांच फरवरी तक अभ्यर्थियों के लिए दो वैकल्पिक विषय समेत परीक्षा केंद्र के जिले का नाम चयन करने को ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा दी थी। प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी करनी है। ऐसे में आशुतोष सिंह, जूना सिंह, भानु पांडेय, अनुज समेत दर्जन भर अभ्यर्थियों ने आयोग में सचिव से गुहार लगाई है कि इस संकट से उन्हें उबारने के लिए दो वैकल्पिक विषयों का चयन और परीक्षा केंद्र चुनने की समय सीमा बढ़ाई जाए आयोग के सचिव जगदीश ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या बताई है जिसे परीक्षा समिति के समक्ष रखा जाएगा। निर्णय समिति को ही लेना है।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts