दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी

इलाहाबाद : दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के पूर्व में जारी रिजल्ट के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी भी ऑनलाइन कर दी है।
अभ्यर्थियों की सहूलियत के
लिए उत्तर कुंजी एक महीने से भी अधिक यानी 19 मार्च तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में उप निरीक्षक पद की परीक्षा 2017 के द्वितीय पेपर का परिणाम आयोग ने 29 जनवरी को वेबसाइट  पर जारी किया था। इसमें पुरुष वर्ग में कुल 5708 और महिला वर्ग में 952 यानी कुल 6660 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होना रह गया है। आयोग ने परीक्षा प्रणाली में पूरी पारदर्शिता बरतने और अभ्यर्थियों की सहूलियत के मद्देनजर परिणाम की अंतिम उत्तरकुंजी शुक्रवार वेबसाइट पर जारी कर दी।केंद्रीय बलों में भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी

sponsored links: