UPTET: टीईटी-2017 मामले को लेकर सरकार की विशेष याचिका की सुनवाई खंडपीठ में

*टेट-2017 मामले को लेकर सरकार की विशेष याचिका की सुनवाई खंडपीठ में:*
मा0 उच्च न्यायालय ने 02 फरवरी को 28222/17(मो0 रिज़वान & 103 अन्य) में जुड़ी समस्त याचिकाओ के याचियों को 12 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन के लिए आबन्धित किया था। इसी impujed निर्णय के विरुद्ध परीक्षा
नियामक खंडपीठ में SLP दाखिल करके पहुंच गई। नियामक ने अपनी इस अपील में तमाम बेढंगे तथ्यों को शामिल कर कोर्ट को फिर से गुमराह करने की कोशिश की है। उनके प्रत्येक कुतर्कों का जवाब है हमारे पास। हम अपने सीमित संसाधनों में जीतने के लिए सक्षम हैं।
*इसी विशेष याचिका-48/2018 की सुनवाई मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में कल 08 फरवरी को मा0 जस्टिस श्री विक्रम नाथ एवम मा0 जस्टिस श्री अब्दुल मोइन की कोर्ट न0-1 में फ्रेश केस 2 न0 पर होनी सुनिश्चित है।*
अभी 08 फरवरी की additional लिस्ट जारी नही हुई है। सम्भवतः 8 feb को ही मो0 रिज़वान की याचिका की सुनवाई होगी। बस लिस्ट अपडेट का इंतज़ार है।
*चंदा चोरों और याची मकरों से सावधान रहिए।*
★हारा वही,जो लड़ा नही।

✍🏼 *वैरागी*💯
sponsored links: