Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक चयन की प्रक्रिया तेज करने को चयन बोर्ड की पहली बैठक 23 को

इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षक चयन की प्रक्रिया तेज करने की तैयारी है। बोर्ड का पुनर्गठन होने के बाद पहली बैठक 23 अप्रैल को प्रस्तावित है, इसमें भर्तियों का खाका खींचे जाने की उम्मीद है। महकमे में पहले से चल रहे कार्यो का रिव्यू हो रहा है।
उसी को देखकर बैठक का एजेंडा भी फाइनल होगा। चयन बोर्ड में 2011 प्रवक्ता, सहायक अध्यापक और प्रधानाचार्य की लिखित परीक्षा परिणाम व साक्षात्कार होना है। ऐसे ही वर्ष 2013 के दो विषयों का अंतिम रिजल्ट और प्रधानाचार्यो का साक्षात्कार होना है। इसके अलावा 2009, 2010 के अतिरिक्त चयनित शिक्षकों को कालेज आवंटन और 2016 की लिखित परीक्षा आयोजित होनी है। इन कार्यो को पूरा करने के लिए अध्यक्ष वीरेश कुमार ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें दो सदस्य रमेश कुमार, हरेंद्र राय के अलावा बोर्ड के अफसर शामिल हैं। यह कमेटी लंबित कार्यो पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है, इसे पहली बैठक में रखा जाएगा। सभी से चर्चा करने के बाद इन मामलों में अगला कदम क्या उठाया जाए इसका निर्णय होगा। यदि पुरानी भर्तियों में गड़बड़ी के मामले सामने आते हैं तो नई टीम उस संबंध में भी निर्णय लेगी। संकेत है कि 2013 के दो विषयों इतिहास व संगीत का परिणाम घोषित हो सकता है साथ ही शीर्ष व हाईकोर्ट के निर्देश पर 2009 व 2010 के प्रकरण में अतिरिक्त चयनित शिक्षकों को कालेजों का आवंटन किया जा सकता है। ऐसे ही 2016 की लिखित परीक्षा की संभावित तारीखों के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन भी होना है। पहली बैठक के संबंध में अफसर खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं, उसी के बाद निर्णय सार्वजनिक करने की तैयारी है।

No comments:

Post a Comment

Facebook