Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय विद्यालयों को मिलेंगे 324 नए शिक्षक

ज्ञानपुर। शिक्षकों की समस्या से जूझ रहे जिले को राहत मिलने वाली है। अगले महीने परिषदीय विद्यालयों को 324 नए शिक्षक मिल जाएंगे। मई के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इसके लिए 23 अप्रैल तक प्रमाण पत्र जमा करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। नए शिक्षकों को आने से एक या दो शिक्षकों के सहारे चल रहे विद्यालयों की समस्याएं कुछ कम हो जाएंगी।

जिले में 1125 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों हैं। इनमें 200 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां आरटीई के मानक के अनुरूप शिक्षकों की संख्या कम है। जिले में 4500 शिक्षकों की जरूरत है, जबकि वर्तमान समय में करीब 3300 शिक्षक तैनात हैं। गत वर्ष अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद शिक्षकों की कमी हो गई थी। ऐसे में कई परिषदीय विद्यालय एक या दो शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। इसको देखते पिछले वर्ष प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन कुछ समय बाद उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी। अब कोर्ट के भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है, जिसके अनुपालन में शिक्षा महकमा सक्रिय हो गया है। इसके तहत जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो गई थी, उन्हें अगले महीने नियुक्तिपत्र दे दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को 324 शिक्षक मिलेंगे। कोर्ट की रोक से कई अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र लेकर चले गए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र जमा करने के लिए 23 अप्रैल तक का समय दिया गया है। भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। मई के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates