Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों के अवकाश के लिए लागू होगी हाईटेक व्यवस्था

बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के अवकाश को लेकर अब हाईटेक व्यवस्था लागू होने जा रही है। इससे शिक्षकों के अवकाश को लेकर अब तक चली आ रही घपलेबाजी का दौर समाप्त हो जाएगा। शिक्षकों को अवकाश के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नया एप बेटलीव्स लांच किया है। जल्द ही यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।


परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के बिना अवकाश के ही गायब रहने और बिना तारीख के ही अवकाश के आवेदन की घालमेल की व्यवस्था जगजाहिर है। अगर अधिकारी निरीक्षण मे पहुंचे तो तारीख डालकर अवकाश उपस्थिति पंजिका पर दर्ज कर दिया जाना और नहीं पहुंचे तो उसे फाड़ कर हस्ताक्षर बना देने का शिक्षकों का शगल बन गया है। इस पर विराम लगाने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशालय से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपर शिक्षा निदेशक रूबी ¨सह ने पत्र भेज कर बेटलीव्स डॉट काम व एंड्रायड एप के माध्यम से ही शिक्षकों के अवकाश मान्य होने की व्यवस्था लागू कराने का निर्देश भेजा है। इसके लिए अवकाश स्वीकृत करने के नियुक्त अधिकारियों के पासवर्ड व इसके लाग इन करने के भी निर्देश भेजे गए हैं। इस एप के माध्यम से शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने जिले, ब्लॉक व विद्यालय का नाम दर्ज कर आकस्मिक अवकाश से लेकर प्रसूतिका तक ले सकेंगी। अवकाश की प्रकृति के अनुसार बीईओ से लेकर बीएसए तक स्वीकृत करेंगे। शिक्षक इस एप को गूगल प्ले स्टोर से भी अपने एंड्रायड सेट पर डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें शिक्षक को अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर व ई-मेल आईडी दर्ज कर लॉग इन कर छुट्टी ले सकते हैं। इस व्यवस्था से आने वाले दिनों में अवकाश को लेकर काफी लंबे समय से चले आ रहे फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook