मथुरा : फर्जी शिक्षक घोटाले के रैकेट से जुड़े करीब 200 लोगों को पुलिस ने चिह्न्ति किया है। जैसे-जैसे लोग पकड़ में आते जाएंगे, उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को एसटीएफ और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद रैकेट से जुड़े लोगों के पेट में पानी हो गया है।
कूट रचित दस्तावेज से नौकरी पाने का मसला प्रकाश में आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर न मिटने वाला दाग लग गया। इस प्रकरण में एसटीएफ और पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। मंगलवार को 16 आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद यह बेसिक शिक्षा विभाग में सुर्खियों में आ गया है। पुलिस को खबर मिल रही हैं कि इस घोटाले से संबंधित दस्तावेजों को रैकेट के सदस्य मिटाना चाहते हैं। पुलिस ने बीएसए कार्यालय के कमरे पर नोटिस भी चस्पा किया है कि इस कमरे को पुलिस की अनुमति के बिना नहीं खोला जाए। माना जा रहा है कि बुधवार को यह कमरा खोलकर दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया जाएगा। बीएसए कार्यालय में जिस कमरे में दस्तावेज रखे थे, उसकी चाबी महेश बाबू पर भी। महेश बाबू अब हिरासत में आ चुका है। फर्जी शिक्षक घोटाले में करीब 200 लोग पुलिस की रडार पर हैं। जैसे-जैसे यह लोग जांच के घेरे में फंसेंगे, जेल भेजा जाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले में करीब 200 लोग रडार पर हैं। इन पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
0 Comments