68500 शिक्षकों की भर्ती का मामला भी कोर्ट पहुंच गया है। कॉपियों का
मूल्यांकन तो शुरू हो गया लेकिन प्रतियोगियों को यह संदेह कि ओवर राइटिंग
वाली कॉपियों की जांच की जा सकती है। इसी बात को लेकर प्रतियोगी हाईकोर्ट पहुंचे हैं। .
याची आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा के दौरान निर्देश था कि अगर कोई
परीक्षार्थी किसी प्रश्न को काटेगा, उस पर सफेदा लगाकर लिखेगा तो उस
प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
उनका कहना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा कि थोड़ा बहुत मानवीय भूल
हो सकती है। ऐसे में कुछ रियायत दी जा सकती है। इस पर प्रतियोगियों ने
पिछले दिनों प्रदर्शन भी किया। प्रतियोगियों का कहना है कि ऐसा होने पर तो
किसी को भी मौका दिया जा सकता। प्रतियोगियों ने हाईकोर्ट में रिट की। .
उनका कहना है कि कोर्ट ने कहा कि परीक्षा के निर्देश को नहीं बदला जा सकता।
कोर्ट ने प्रतियोगियों को नौ जुलाई तक साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा
है।