इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को प्रवक्ता 2013
इतिहास का परिणाम घोषित कर दिया है लेकिन, अन्य रिजल्ट व समायोजन को लेकर
अफसरों की चुप्पी बरकरार है।
इसी मुद्दे को लेकर चयनित और प्रतियोगियों ने
कार्यालय के सामने बेमियादी आंदोलन शुरू कर दिया है।1चयन बोर्ड कार्यालय के
सामने अनशन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि शीर्ष और हाईकोर्ट के निर्देश पर
2009 व 2010 की परीक्षा में अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उनका
समायोजन अब तक नहीं किया गया है, जबकि स्पष्ट निर्देश है कि पहले चयनित
अभ्यर्थियों को बिना छेड़े नए चयनितों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाए।
यही हाल 2013 के चयनितों का भी है। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने बताया कि
प्रतियोगी बुधवार को बोर्ड अध्यक्ष बीरेश कुमार मिलकर समस्याएं रखेंगे।
0 Comments