Breaking Posts

Top Post Ad

दिव्यांग शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय तबादलों में लगाया अनदेखी का आरोप

इलाहाबाद : प्रदेश भर के बड़ी संख्या में दिव्यांग शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि शासनादेश में दिव्यांग शिक्षकों को वरीयता देने के स्पष्ट निर्देश थे लेकिन, बड़ी संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो सका है।
कहा गया था कि पहले महिला दिव्यांग फिर पुरुष दिव्यांग को दूसरे जिले में जाने का मौका मिलेगा। आजमगढ़ से आए प्रभात चंद्र मिश्र ने कहा कि शासन अब दूसरी सूची जारी करके उन्हें यह लाभ दें। कई ऐसे शिक्षक हैं जिनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे हैं, वह तक दरकिनार हो गए हैं। कार्यालय के अफसरों ने इस मामले से शासन को अवगत कराने का वादा किया है। यहां मोहम्मद सिराज, दीपक, नरेश आदि थे।


No comments:

Post a Comment

Facebook