Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन संगठन की 41 जिलों में कार्यकारिणियों का हुआ विस्तार

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिलाकार्यकारिणियों का व्यापक स्तर पर विस्तार किया गया। जिसके तहत प्रदेश के 41 जनपदों में जिला अध्यक्षों के साथ पूरी की पूरी कार्यकार्णियों का गठन भी किया गया। प्रदेश के 41 जनपदों के जिलाध्यक्षों की सूची का विवरण सिलसिलेवार दिया जा रहा है।
जिसमें डॉ0 शैलेन्द्र यादव को जौनपुर अजीत शुक्ला को श्रावस्ती धर्मेंद्र कुमार शर्मा को रायबरेली वरुण सिंह को प्रतापगढ़ अशोक यादव को मिर्जापुर राहुल यादव को संतकबीरनगर विमल यादव को कन्नौज दीपक त्रिपाठी को कुशीनगर सुरेश प्रजापति को औरैया नरेंद्र सिंह को सम्भल अखिलेश यादव को कानपुर देहात पुष्पेंद्र सिंह को चित्रकूट आदर्श सचान को हमीरपुर दीपक यादव को बुलंदशहर विमल कुमार को बलरामपुर विनय उपाध्याय को गाजीपुर मोहम्मद आजम खाँ को शाहजहाँपुर अंगद प्रसाद को उन्नाव सुदीप यादव को कासगंज संजय यादव को चन्दौली ज्ञानेंद्र यादव को बलिया सुरेन्द्र यादव को सुल्तानपुर प्रमोद यादव को बिजनौर राम तंवर को बदायूं सचिन कुमार को मेरठ कमल यादव को फिरोजाबाद सुरेश यादव को अम्बेडकर नगर डीपी सिंह को बाराबंकी नितिन यादव को कौशाम्बी  शन्नौ राय को लखनऊ मोहम्मद रिजवान  को गोंडा सूर्यप्रताप जायसवाल को बहराइच आरएन यादव को भदोही पुष्पराज सिंह को इलाहाबाद मनोज वर्मा को सीतापुर भानु प्रकाश को आगरा नरेंद्र चौधरी को मथुरा संजय यादव को एटा उमाशंकर गौड को हरदोई श्रवण कुमार को वाराणसी  रस्केंद्र गौतम को झाँसी के जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts