Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 में बिहार के पांच सॉल्वर और दबोचे

हाथरस : सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 में सेंध लगाने बिहार से आए सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनमें से दो सॉल्वर आगरा व मथुरा में परीक्षा दे चुके हैं। तीन लोग फरार हैं, जिनमें दो सादाबाद (हाथरस) के हैं।
1इनका एक साथी बिहार के नवादा का पुरुषोत्तम 18 जून को परीक्षा की पहली पाली में पकड़ा गया था। पुरुषोत्तम ने पहले अपना नाम वासुदेव बताया था। एसपी ने बताया कि अन्यों की नामों की भी तहकीकात की जाएगी। एसपी सुशील घुले ने बताया कि पुरुषोत्तम ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए, जिन्हें आगरा रोड स्थित एमजी पॉलीटेक्निक के ग्राउंड से दबोच लिया गया। 1इनमें उदय कुमार निवासी चौपाल खुर्द, थाना नानपुर, सीतामढ़ी (बिहार), दिलीप कुमार व प्रवीन कुमार निवासी नवदपुर, थाना गायघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार), प्रेमप्रकाश निवासी मकान नं. 28 वैकमैन कॉलोनी, आरएन कॉलेज के पास गांव हाजीपुर, थाना हाजीपुर, वैशाली (बिहार) व अजय निवासी नगमा, थाना घोसी, जहानाबाद (बिहार) हैं। इनके पास से नौ आधार कार्ड, आठ पैनकार्ड, डीएल, एटीएम, मोबाइल फोन, आदि सामान बरामद किया गया है। यह गिरोह परीक्षा में बैठने के 20 हजार रुपये लेता है तथा अभ्यर्थी का सलेक्शन होने पर 80 हजार रुपये और लेते हैं

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts