अतिथि विषय विशेषज्ञों शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दी जानकारी

लखनऊ : राज्य सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। यह जानकारी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत चयनित विद्यालयों में इंटर स्तर पर कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञों का प्रति व्याख्यान (लेक्चर) पांच सौ रुपये किया गया है, यह पहले 350 रुपये था।

 मानदेय की अधिकतम धनराशि जो पहले दस हजार थी, उसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। बताया, अतिथि विषय विशेषज्ञों को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 10 महीने का मानदेय देय होगा। इसी तरह हाईस्कूल स्तर पर कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञों का मानदेय बढ़ा कर चार सौ रुपये प्रति व्याख्यान (लेक्चर) किया गया है, यह पहले ढाई सौ रुपये था। मानदेय की अधिकतम धनराशि जो पहले आठ हजार रुपये महीना थी, उसे बढ़ा कर बारह हजार रुपये महीना कर दिया गया है। हाईस्कूल स्तर पर भी अतिथि विषय विशेषज्ञों को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 10 महीने का मानदेय देय होगा।

UPTET news

Advertisement