Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सर्वर हुआ डाउन, नहीं निकल रहे प्रवेश पत्र

जागरण संवाददाता, आगरा: राजकीय कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी दो दिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कंप्यूटर के सामने बैठे हैं। मगर, हजारों लोगों के एक साथ दवाब के चलते सर्वर ही डाउन हो गया है। परीक्षा में पांच दिन शेष बचे हैं।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय महिला इंटर कॉलेजों में 10768 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इसके लिए करीब साढे़ सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 29 जुलाई को इसकी परीक्षा होनी है। इसके लिए यूपीपीएससी की वेबसाइट पर 22 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। प्रवेश पत्र अपलोड करने के लिए पूरे प्रदेश में एक साथ हजारों लोग वेबसाइट खोल रहे हैं। ऐसे में दवाब के कारण सर्वर डाउन हो गया है। अभ्यर्थी सुबह से लेकर शाम तक साइबर कैफे में बैठे वेबसाइट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। साइबर कैफे संचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि रविवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक वेबसाइट पर डाला गया। कुछ घंटे बाद ही सर्वर बैठ गया। रात को भी वेबसाइट नहीं खुली। सोमवार को भी यही हाल है। एक भी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हुआ है। परीक्षा होने में पांच दिन शेष हैं।

नहीं भर पा रहे पीसीएस का फॉर्म

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र के चलते यूपीपीसीएस की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। ऐसे में 19 अगस्त को होने वाली पीसीएस की परीक्षा के फॉर्म भी नहीं भरे जा रहे हैं। इस कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts