प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय एटा दौरे के दौरान
सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस केंद्र
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपने ही बुने जाल में फंस गई है।
पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का
नकारात्मक राजनीति का चेहरा पूरे देश की जनता ने देख लिया है। कांग्रेस
अपने बनाए जाल में फंसकर चारों खाने चित्त हो गई है।
2019 में देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी और
कांग्रेस को फिर से मात खानी पड़ेगी। सीएम ने प्रदेश में सामने आ रहे फर्जी
शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर सपा को भी आड़े हाथों लिया।
0 Comments