Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकारी स्कूलों में अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं 30 अक्टूबर से

जासं, रायबरेली : सरकारी स्कूलों में अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। जिले में करीब 2.48 लाख बच्चे इस अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सरकारी कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल के चलते परिषदीय स्कूलों की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा का समय बढ़ गया है। पहले यह परीक्षा 26 अक्टूबर से होनी थी लेकिन अब नए निर्देश के तहत 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक परीक्षा होगी। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस तरह होगी परीक्षा

कक्षा 2 से 5 तक
30 अक्टूबर : ¨हदी व संस्कृत
31 अक्टूबर : अंग्रेजी व नैतिक शिक्षा
1 नवंबर : सामाजिक विषय व कला
2 नवंबर : गणित कक्षा 6 से 8 तक
30 अक्टूबर : ¨हदी व संस्कृत
31 अक्टूबर : अंग्रेजी व पर्यावरण अध्ययन
1 नवंबर : सामाजिक अध्ययन व कला, कृषि, गृह शिल्प
2 नवंबर : गणित व कला-संगीत

3 नवंबर : विज्ञान व शारीरिक शिक्षा-स्काउट दो पालियों में होगी परीक्षा
प्राथमिक व जूनियर स्तर की परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 9.30 से 11.30 बजे तथा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक परीक्षा होगी। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। जिले में स्कूलों की स्थिति
प्राथमिक स्कूल : 1979, जूनियर हाईस्कूल : 636, बच्चों की संख्या : 2 लाख 48 हजार 354, शिक्षक-शिक्षिकाएं : 6 हजार, शिक्षामित्र व अनुदेशक : 2500 30 अक्टूबर से परीक्षा प्रारंभ करने के निर्देश मिले हैं। सभी स्कूलों में परीक्षा नकल विहीन कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर पेपर व कापी की व्यवस्था की जा रही है।

-वीरेंद्र कनौजिया, प्रभारी बीएसए कार्यालय व खंड शिक्षा अधिकारी अमावां

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts