बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जीवाड़े में शामिल 41 लोगों पर मुकदमा नहीं दर्ज होने का मामला एसपी के पास

बेसिक शिक्षा विभाग के फर्जीवाड़े में शामिल 41 लोगों पर मुकदमा नहीं दर्ज होने का मामला एसपी के पास पहुंच गया है।
गुरुवार को बीएसए ने एसपी से मुलाकात कर थानों में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज होने की व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि शासन रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मांग रहा है, मगर थानों में मुकदमे नहीं दर्ज हो रहे हैं।  
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में फर्जी अंकपत्र और प्रमाणपत्र लगाकर सहायक अध्यापक पद की नौकरी हथियाकर 5.23 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले 41 लोगों पर अब तक विभाग की तरफ से मुकदमा नहीं दर्ज कराया जा सका है। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने संबंधित थाने में तहरीर तो दी, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं है। बीएसए ने गुरुवार को एसपी देवरंजन वर्मा से मुलाकात कर थानों में पड़ी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने को कहा। एसपी ने पूरे मामले से अवगत होने के बाद जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया है।

इधर फर्जीवाड़े में शामिल लोगों ने नेताओं के आवास पर डेरा डाल दिया है। उनका यह प्रयास है कि किसी भी दशा में मुकदमा न दर्ज होने पाए। फिलहाल अब गेंद एसपी के पाले में चली गई है। अगर एसपी का निर्देश जारी हुआ तो फर्जीवाड़े में शामिल 41 लोगों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज होगा। फर्जीवाड़े में शामिल 41 लोगों में अधिकांश जिले के ही रहने वाले हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा कार्यालय में अंदर से बाहर तक होने वाली गतिविधियों से वह पूरी तरह परिचित हैं। फिलहाल अब यह देखना है कि पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में कितनी दिलचस्पी दिखाती है। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसपी से बात हो चुकी है, जल्द ही मुकदमा दर्ज हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments