Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

LT Grade Examination 2018 Answer Key: एलटी ग्रेड की उत्तर कुंजी पर अब तक फैसला नहीं

लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) परीक्षा 2018 की उत्तर कुंजी जारी कर पीसीएस सहित अन्य परीक्षाओं की भांति उत्तर पर अभ्यर्थियों की साक्ष्य सहित आपत्तियां ली जाएंगी या नहीं, इस पर आयोग अब तक फैसला नहीं कर सका है।
यह स्थिति तब है जबकि परीक्षा को तीन माह पूरे होने जा रहे हैं। इस वजह से परीक्षार्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

एलटी ग्रेड के 10768 पदों के लिए आयोग की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जिलों में बनाए गए 1760 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इसमें आवेदन करने वाले 763317 परीक्षार्थियों में 52 प्रतिशत शामिल हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही परीक्षार्थी उत्तर कुंजी को लेकर जानना चाहते हैं। परीक्षार्थियों को आयोग के कुछ लोगों से पता चला है कि विवाद से बचने के लिए आयोग उत्तर कुंजी जारी किए बिना ही इस भर्ती का परिणाम जारी करने की तैयारी में है।हालांकि आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि इस मसले पर अभी निर्णय होना शेष है इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

बकौल सचिव इस वक्त आयोग का पूरा ध्यान 28 को होने वाली पीसीएस तथा एसीएफ-आरएफओ प्री परीक्षा पर है। इसके बाद आरओ-एआरओ प्री और आरआई टेक्निकल परीक्षा के परिणाम पर फोकस किया जाएगा।हिन्दी के पांच प्रश्न एवं उत्तर पर आपत्ति: भाषाविद् एवं समीक्षक डॉ. पृथ्वीनाथ पांडेय ने एलटी ग्रेड भर्ती में हिन्दी विषय के पांच प्रश्नों एवं उनके उत्तर पर आपत्ति करते हुए इसे गलत बताया है। बकौल डॉ. पांडेय प्रश्न हमको लिख्यो... के उत्तर में दिए गए चारों विकल्प गलत हैं।

इसका सही उत्तर भावोदय होगा। भामह के अनुसार, काव्य में कितने दोष होते हैं? के चारों उत्तर विकल्प को भी डॉ. पांडेय गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि भामह के अनुसार, तीन दोष होते हैं। अभ्र के पर्यायवाची संबंधी प्रश्न को ही डॉ. पांडेय गलत बता रहे हैं क्योंकि इसमें अभ्र के अर्थवाले दो शब्द बादल और आकाश दिए गए हैं। इस प्रश्न का कौन-सा उत्तर शुद्ध है, इसका निर्णय व्याकरण की किस कसौटी पर किया जायेगा? यह समझ से परे है। निम्नलिखित में से कौन रामानन्द का शिष्य नहीं था? प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प अनंतानंद, सुखानंद, नरहर्यानंद, रैदास दिए गए हैं। बकौल डॉ. पांडेय उक्त चारों ही रामानन्द के शिष्य थे। इसलिए यह प्रश्न भी गलत है। दुर्व्यवहार में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए? प्रश्न को भी डॉ. पांडेय गलत बता रहे हैं क्योंकि इसके विकल्प में जो प्रत्यय दिए गए हैं उनमें से कोई प्रत्यय दुर्व्यवहार शब्द में प्रयुक्त नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts