प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक
अध्यापक परीक्षा के बाद नवनियुक्त 41 हजार सहायक अध्यापकों को वेतन भुगतान
कराने की तैयारी है। शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह
ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चयनित शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन
कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि उन्हें वेतन भुगतान कराने में कोई समस्या न
हो।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों के भेजे पत्र में शिक्षा निदेशक ने कहा है कि
नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन के लिए परीक्षाओं
संस्थाओं से संपर्क करके कार्यवाही जल्द पूरी कराई जाए। साथ ही इससे जुड़े
विवरण निदेशालय और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उप्र इलाहाबाद को भी उपलब्ध
करायें जाए।
0 Comments