बलरामपुर : जिले में एसटीएफ टीम के पहुंचने से बेसिक शिक्षा विभाग में
खलबली मची हुई है। गुरुवार को चार फर्जी शिक्षकों को एसटीएफ ने दबोच लिया।
जिसके बाद विभागीय अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं।
कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वाले 131 बर्खास्त शिक्षकों पर भी कार्रवाई की तलवार
लटक रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2015-16 में 72,825
शिक्षक भर्ती में फर्जी मिले 21 शिक्षकों पर मुकदमा पूर्व में दर्ज हो चुका
है। शेष 110 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अंकपत्र की द्वितीय प्रति लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों का भी विवरण
खंगाला जाएगा। एसटीएफ की कार्रवाई से 68,500 शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने
वाले शिक्षकों में भी अफरातफरी का माहौल है। इनकी भी खोली जाएगी कुंडली :
-बेसिक शिक्षा विभाग में अंकपत्र की द्वितीय प्रति लगाकर नौकरी करने वाले
शिक्षकों का भी सत्यापन कराया जाएगा। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करने की
कवायद शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो जिले में अंकपत्र की द्वितीय
प्रति के सहारे करीब 500 से अधिक शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इन शिक्षकों के
नियुक्ति पत्र की क्रम संख्या, नाम, पिता का नाम, थाना व तहसील का ब्योरा
लेकर पुलिस से सत्यापन कराया जाएगा।
नए शिक्षकों के वेतन पर ग्रहण :
-जिले में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद 68,500 शिक्षक भर्ती के तहत नौकरी
पाने वाले 902 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर भी ग्रहण लग गया है। अब इन
शिक्षकों का पुलिस सत्यापन होने के बाद ही वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू
हो सकेगी। विभाग ने नई भर्ती के तहत नौकरी कर रहे शिक्षकों का विवरण
खंगालना शुरू कर दिया है। अनुपस्थित शिक्षकों की होगी जांच :-स्कूलों से
गायब रहने वाले शिक्षकों के अभिलेखों की विशेष जांच कराई जाएगी। इसमें एक
सप्ताह या उससे अधिक समय से अवकाश व बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों
के अभिलेखों की पड़ताल की जाएगी। एसटीएफ ने भी ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी
है।
जिम्मेदार के बोल :
प्रभारी बीएसए हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव का कहना है कि बर्खास्त किए गए
110 शिक्षकों का विवरण सभी बीईओ से तीन दिन में तलब किया गया है। सोमवार को
विवरण मिलते ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एडीएम अरुण कुमार
शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई भर्ती में नियुक्त 902 शिक्षकों के
पुलिस सत्यापन के बाद ही वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है।
0 Comments