Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय स्कूलों में दोबारा शुरू होगा परीक्षा मूल्यांकन: प्रकाश जावड़ेकर

बागपत : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को बड़ौत तहसील के बावली गांव में केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास किया। जावड़ेकर ने कहा कि पिछली सरकार ने परिषदीय स्कूलों में परीक्षा मूल्यांकन बंद कर दिया था, जिससे बच्चों ने पढ़ना ही छोड़ दिया था।
शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल से दोबारा मूल्यांकन शुरू कराएंगे। इसके लिए लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी बिल पास होने वाला है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जहां सीबीएसई का परीक्षाफल 85 फीसद तक जबकि केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों का परिणाम 98 प्रतिशत तक रहता है। बावली में 1196वां केंद्रीय विद्यालय खुल रहा है। ग्रामीण इलाकों के छात्र 5वीं पास कर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेते हैं। वह चाहते हैं कि जिला परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षा का स्तर सुधरे। केंद्र की मोदी सरकार पांचवीं के स्कूलों को आठवीं तक, आठवीं के 10वी तक तथा 10वीं के स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड करेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, उड़ीसा, बंगाल आदि राज्यों में 15 लाख शिक्षक एजुकेशन का डिप्लोमा कर रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किए गए सर्व शिक्षा अभियान में बदलाव कर समग्र शिक्षा योजना चलाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts