प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित
परीक्षा की स्कैन कॉपियां अधिकांश अभ्यर्थियों को अब तक नहीं मिल सकी हैं।
वहीं, विभाग द्वारा अब यह प्रक्रिया तेज करके दीपावली के पहले सभी आवेदकों
को कॉपी भेजने की तैयारी शुरू हुई है।
लिखित परीक्षा के परिणाम पर गंभीर आरोप लगने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा
पूरे प्रकरण की जांच, पुनमरूल्यांकन व स्क्रूटनी आदि की मांग उठी। जिसके
बाद तत्कालीन सचिव की ओर से कहा गया कि भर्ती के शासनादेश में इसका नियम ही
नहीं है। जबकि अभ्यर्थी दो हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करके स्कैन
कॉपी जरूर ले सकते हैं। उसी बीच कोर्ट के आदेश पर सोनिका देवी की कॉपी
बदलने का प्रकरण तूल पकड़ गया। इससे स्कैन कॉपी के लिए आवेदन की होड़ मच
गई। करीब नौ हजार अभ्यर्थियों ने कॉपी के लिए आवेदन किया है। परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 22 अगस्त को जारी विज्ञप्ति में दावा
किया गया है कि जो अभ्यर्थी जिस तारीख को आवेदन करेगा उसे आवेदन की तारीख
से एक माह के अंदर डाक से स्कैन कॉपी डाक द्वारा भेज दी जाएगी। 1परीक्षा
नियामक कार्यालय में उच्च स्तरीय जांच और लगातार लंबे समय तक आंदोलन के बाद
भी अब तक कोर्ट से आदेश लाने वालों को ही कॉपी दी जा सकी है। 1सचिव अनिल
भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों को स्कैन
कॉपी डाक से भेजी जा चुकी है। बाकी अभ्यर्थियों को दीपावली के पहले कॉपियां
भेज दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के आंदोलनों तथा विभिन्न
कार्यो के चलते इस कार्य में देरी हो रही थी। पहले प्रतिदिन 150 कॉपियां
भेजी जा रही थीं, जबकि अब प्रतिदिन 500 कॉपियां भेजने का लक्ष्य तय किया
गया है।
0 Comments